Thursday, 14 July 2016

ठुल्ले का फंडा (Thulle ka Funda) #thulla




लग रहा है कि अब केजरीवाल साहब ठुल्ला शब्द को लेकर धरने पर बैठने वाले हैं। जंतर-मंतर पर अब आम आदमी पार्टी के लोग बड़े-बड़े बैनर तले उन लोगों को करप्ट लिखेगें जिन्होंने ठुल्ला शब्द को शब्दकोश में नहीं जोड़ा है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल से ठुल्ला शब्द का मतलब पुछा है। हाईकोर्ट भी हिन्दी के शब्दकोश में ठुल्ला शब्द का मतलब नहीं खोज पाने से खासा परेशान नजर आ रहा है। केजरीवाल भी अब ताव में है कि हिन्दी शब्दकोश में ठुल्ला शब्द को अब तक नहीं जोड़ा गया। पर अब केजरीवाल साहब ने भ्रष्टाचार से तंग आकर अपनी नई डिक्शनरी ही बना दी। जिसमें पुलिस वालों के लिए ठुल्ला शब्द को प्राथमिकता दी है. आखिर ठुल्ला शब्द का मतलब क्या है? केजरीवाल की डिक्शनरी की माने तो ठुल्ला शब्द पुलिसवालों के लिए समर्पित है। धन्य हो केजरीवाल जी..! जिन्होंने पुलिसवालों के लिए इतना प्यारे शब्द की खोज कर डाली। अब केजरीवाल जी इस ठुल्ला जैसे अनमोल शब्द को हिन्दी शब्दकोश में भी दर्ज करवाने जाएंगे। धन्य है वो डिक्शनरी..! जिसमें खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल साहब का कोई शब्द जुड़ेगा। बेचारी डिक्शनरी भी खुशी के मारे रो पड़ेगी। पुलिसवालों की बात की जाए तो उनकी अब छाती ही चौड़ी हो जाएगी। साथ ही अब ठुल्ले (केजरीवाल के अनुसार पुलिसवाले) अनशन पर बैठ जाएंगे की हमें केजरीवाल जी के अधीन करो, हमें केन्द्र सरकार के अधीन काम नहीं करना है।
केजरीवाल ने ठुल्ला कह कर पुलिसवालों को जो सम्मान दिया है वो जन्म-जन्म तक याद रखा जाएगा। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात ठुल्ले (केजरीवाल के अनुसार पुलिसवाले) भी रोज उन्हें अब सलामी देगें। जब केजरीवाल का यह अनमोल शब्द हिन्दी डिक्शनरी में जुड़ जाएगा तो केजरीवाल फिर बिना रोक टोक के पुलिसवालों को गर्व से कह सकेंगे ठुल्ला। अब देखना यह होगा कि केजरीवाल का यह बेशकीमती शब्द कब तक हिन्दी शब्दकोश में जुड़ेगा।

No comments:

Post a Comment