Friday, 29 April 2016

मोदी जी की डिग्री (modi ji ki degree) #DegreedikhaoPM




आजकल डिग्री इतनी महत्वपूर्ण हो गई है कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री जी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के पीछे पड़ चुके है। अगर कोई आदमी ठीक काम कर रहा है तो उसकी डिग्री आखिर कहाँ तक मायने रखती है? कहीं अब केजरीवाल साहब मोदी जी की डिग्री देखने के लिए जंतर-मंतर पर धरना देकर ना बैठ जाये.. धरने से इनका पुराना नाता जो रहा है.. केजरीवाल साहब का दिल्ली में एक साल बीत चुका है पर विकास के नाम पर तो कुछ देखने को मिला नहीं ऊपर से साल भर में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप ही देखने को मिला है। समय की बर्बादी से अच्छा है की मुख्यमंत्री जी अपने काम पर ध्यान दें ताकी दिल्ली की समस्याओं से जनता को जल्द राहत मिले।

No comments:

Post a Comment